Himachal Politics, अब नहीं होती अपर और लोअर हिमाचल राजनीति : CM

0
638

कहा, चंबा से सिरमौर, ऊना से किन्नौर तक हिमाचल एक है
आज समाज डिजिटल, शिमला:

Himachal Politics मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि चंबा से सिरमौर तक, ऊना से किन्नौर तक पूरा हिमाचल एक है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास हुआ है। कोरोना काल में भी हमने विकास को रुकने नहीं दिया। उन्होंने हरी टोपी, लाल टोपी, अपर हिमाचल-लोअर हिमाचल जैसी चर्चाओं को विराम लगा दिया। बदले की भावना वाली राजनीति को हमने रोका। यह सब इसलिए किया क्योंकि हमें विकास करना है।

Himachal Politics मंडी में किया जनसभा को संबोधित

वे रविवार को मंडी विधानसभा क्षेत्र के बरयारा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।? मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया है। हमने गरीबों के लिए हिमकेयर, सहारा जैसी कई योजनाएं चल रही हैं। हर घर में गैस चूल्हा दिया। आज गरीब परिवार की बेटी की शादी होती है तो उसे शगुन के तौर पर 31 हजार दिए जाते हैं।