Shiromani Akali Dal-INLD will contest elections: शिअद-इनेलो गठबंधन में लड़ेंगे चुनाव

0
378

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने बुधवार को घोषणा की है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से गठबंधन करके लड़ा जाएगा। शिरोमणि अकाली दल कालांवाली, रतिया तथा गुहला चीका सीटों पर इनेलो से मिलकर चुनाव लड़ेगा। राजिंदर सिंह कालांवाली, कुलविंदर सिंह रतिया और राजकुमार गुहला चीका से चुनाव लड़ेंगे। बाकी बची हुई सीटों पर भी दोनों की आपसी सहमति से चुनाव लड़ा जाएगा।
जानकारी देते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पार्टी के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल तथा इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र कालांवाली तथा रतिया के लिए दो अकाली उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी जाएंगे। वहीं बादल ने यह भी बताया कि इनेलो के साथ मिलकर लड़ी जाने वाली बाकी सीटों की घोषणा गुरुवार को ही कर दी जाएगी।