Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में गुडमॉर्निंग नहीं जय हिंद बोलना होगा

0
70
हरियाणा के स्कूलों में गुडमॉर्निंग नहीं जय हिंद बोलना होगा
हरियाणा के स्कूलों में गुडमॉर्निंग नहीं जय हिंद बोलना होगा

सरकार ने जारी किया आदेश, शिक्षा अधिकारियों को 15 अगस्त तक लागू कराने को कहा
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को गुड मॉर्निंग की जगह ‘जय हिंद’ बोलना होगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 15 अगस्त तक इस आदेश को सभी स्कूलों में लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल मुखिया और स्कूल प्रभारियों को पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि राज्य के सभी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों में देश भक्ति व राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। वह गुड मॉर्निंग के स्थान पर जय हिंद को अभिवादन के रूप में प्रयोग करें। इससे विद्यार्थियों को प्रतिदिन राष्ट्रीय एकता की भावना और देश के समृद्ध इतिहास के प्रति सम्मान के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।