Jai Bhanushali Is Travelling To Dubai For Friendship Cup

0
532
Jai Bhanushali Is Travelling To Dubai For Friendship Cup

Jai Bhanushali Is Travelling To Dubai For Friendship Cup

आज समाज डिजिटल, मुंबई
जय भानुशाली भारतीय अभिनेता और टीवी एंकर हैं। 2021 में जय बिग बॉस 15 के घर में प्रवेश कर चुके हैं। भानुशाली ने अपने करियर की शुरुआत धूम मचाओ धूम से की थी लेकिन उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान एकता कपूर के टीवी शो क़यामत से की थी। इस शो में वह नीव शेरगिल की भूमिका में नजर आये थे। इस शो मव उनके किरदार के लिए फ्रेश फेस मेल, और बेस्ट एक्टर जैसे अवार्डो से सम्मानित किया गया।

साल 2009 में जय भानुशाली डांस बेस्ड रियलिटी शो में बतौर प्रस्तोता नजर आएं। उनकी बेहतरीन एंकरिंग स्किल्स के चलते उन्हें बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड के तहत बेस्ट एंकर के अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके साथ ही जय भानुशाली आपनी बलिए माही विज के साथ नाच बलिए में बतौर प्रतिभागी नजर आ चुकें हैं, साथ ही यह जोड़ी उस सीजन की विजेता भी बनी थी। जय भानुशाली को हाल ही में फ्रेंडशिप कप के लिए दुबई जाते हुए देखा गया। अभिनेता ब्लैक और वाइट कलर के ऑउटफिट में नज़र आये। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Web Series Detective Boomrah साइंस फिक्शन वेब सीरीज डिटेक्टिव बुमराह अब एमएक्स प्लेयर पर रिलीज

Read Also : Virat Kohli’s 100th Test Match : अनुष्का शर्मा को भी अन्य क्रिकेटरों के साथ तालियां बजाते देखा गया

Connect With Us: Twitter Facebook