Jai Bajrang Sabha Panipat : आठ मरला स्थित शिव मंदिर में जय बजरंग सभा के सदस्यों द्वारा हवन यज्ञ किया

0
346
Jai Bajrang Sabha Panipat
Jai Bajrang Sabha Panipat
  • ढोल-ताशे के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई
Aaj Samaj (आज समाज),Jai Bajrang Sabha Panipat,पानीपत : आठ मरला स्थित पावर हाउस के शिव मंदिर में जय बजरंग सभा के सदस्यों द्वारा रविवार को हवन यज्ञ किया गया। हनुमान स्वरूप धारण हेतु संस्था की तरफ से हनुमान जी का स्वरूप धारण करने वाले हनुमान भगत दीपक खैंची, अखिल शर्मा, गोरू डोगरा, माधव, अमित मलिक, वाशु आदि 21 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए सिर्फ फलाहार करेंगे। सभा के प्रधान दीपक चौधरी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जय बजरंग सभा की ओर से 21 दिनों के लिए स्वरूप धारण करने से पूर्व व्रत रखे गए। शाम को ढोल ताशे के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी ही धूमधाम से हनुमान जी के स्वरूप लाए गए। इस मौके पर वरिष्ठ  कांग्रेस नेता व समाजसेवी वरिंदर शाह व पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बलराम मकोल, राम शरण नंदा, सुभाष चन्द्र, प्रवीन कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।