आंख में गोली मारकर लिया पिता की पिटाई का बदला

0
379
Revenge for Beating Father by Shooting in the Eye
Revenge for Beating Father by Shooting in the Eye

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
जहांगीरपुरी इलाके में एक नाबालिग युवक ने एक शख्स को गोली मार दी। पता लगा है कि आरोपी ने अपने पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए गोली चलाई थी। बदला लेने की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

फुटेज में साफ दिख रहा है कि पीड़ित पार्क के पास बैठा था। इसी दौरान तीन नाबालिग लड़के उसके पास आए। इनमें से एक ने उसे गोली मारी और तीनों वहां से भाग गए। गोली सीधे सामने वाले की आंख में लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि उन्हें पीसीआर कॉल के माध्यम से शुक्रवार शाम करीब 5 बजे घटना की जानकारी मिली थी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान जहांगीरपुरी एच-4 ब्लॉक निवासी जावेद के रूप में हुई है। उसकी शिकायत पर जहांगीरपुरी थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अबतक की जांच में यह पता चला है कि पीड़ित ने सात महीने पहले आरोपी के पिता की पिटाई की थी। इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने गोली चलाई है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.