प्रवीण वालिया, करनाल:
आजाद वाणी संकीर्तन मंडल दिल्ली की ओर से माता वैष्णोदेवी धर्मशाला हर की पौड़ी हरिद्वार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 57वां मां भगवती जागरण का भी आयोजन किया जाएगा। पावन जोत शनिवार रात्रि 10.30 बजे राकेश कुमार अरोड़ा द्वारा प्रज्वलित की जाएगी।

हरिद्वार की पार्टी करेगी माता का गुणगान

यह जानकारी मंडल के सदस्य किशोर नागपाल ने दी। उन्होंने कहा कि माम जी माम रेशम वाले, बालकृष्ण, आसानंद आहूजा, पिंकी आहूजा, शांतिलाल, राम नारायण नागपाल, किशोरी लाल व पिंकी आहूजा हमारे मार्गदर्शक रहे हैं। महामाई का गुणगान मुरारीलाल गुप्ता एंड पार्टी हरिद्वार वाले करेंगे। मंडल की ओर से आयोजित मीटिंग में संजय गंभीर, राजू गंभीर, मनमोहन, सचिन, राजू खन्ना और चक्षु सचदेवा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की ईंट-भट्ठों पर छापेमारी

ये भी पढ़ें: वी वीमेन वांट एपिसोड में जानिए कितनी मददगार है आईवीएफ

ये भी पढ़ें: राजकीय अध्यापक संघ का चिराग योजना के खिलाफ प्रदर्शन

Connect With Us: Twitter Facebook