गुरदासपुर : जागोवाल में लगाए 46 पौधे

0
379
plants planted
plants planted
गगन बावा, गुरदासपुर :
गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाशोत्सव को समर्पित 551 पौधे लगाने के मिशन के तहत पर्यावरणविद इंजीनियर जोगिंदर सिंह नानोवालिया ने अपने साथी लाइनमैन दिलबाग सिंह, फौजी महावीर सिंह और अमनदीप सिंह अमन के सहयोग से हांव जागोवाल में 46 विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए। उन्होंने बताया कि गांव जागोवाल बांगर के हर घर के आंगन में 2 या 3 पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया है। वह पौधारोपण के साथ ही लोगों को पौधों की उचित देखभाल और मानव जीवन में उनके महत्व के बारे में भी विस्तार से जागरूक कर रहे हैं। विशेष रूप से वे किसानों से आग्रह कर रहे हैं कि किसी भी हाल में 10 मरले के क्षेत्र में अपने ट्यूबवैलों पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाएं और एक अच्छा किचन गार्डन बनाएं। इस अवसर पर सूबेदार शेर सिंह, मिस्त्री सेठी मसीह, लाडी मसीह, राजेश मसीह, कुलदीप सिंह, मास्टर अमरीक सिंह, सूरज मसीह और डेविड भी उपस्थित थे।