Punjab Farmer Protest Update : जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 43वें दिन में दाखिल

0
153
Punjab Farmer Protest Update : जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 43वें दिन में दाखिल
Punjab Farmer Protest Update : जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 43वें दिन में दाखिल

सोमवार देर रात अचानक बिगड़ी तबीयत, बीपी में आई गिरावट

Punjab Farmer Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों की मांगों को लेकर पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 43वें दिन में प्रवेश कर गया है। लंबे समय से भोजन न करने के चलते डल्लेवाल की सेहत लगातार खराब होती जा रही है। जिसके चलते चिकित्सक लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनका बीपी गिर गया। जिसके चलते चिकित्सकों ने तुरंत उनको मौके पर ही चिकित्सीय सहायता दी जिसके बाद उनका बीपी कुछ नियंत्रित हुआ।

आमरण अनशन तोड़ने से कर चुके हैं इंकार

ज्ञात रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल पहले ही सभी की अपील को दरकिनार करते हुए पहले ही आमरण अनशन तोड़ने से मना कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि या तो वे केंद्र सरकार से माने मनवाएंगे या फिर उनकी लाश ही खनौरी बॉर्डर से उठेगी।

डल्लेवाल से मिली सुप्रीम कोर्ट की हाईपावर कमेटी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई हाईपावर कमेटी सोमवार को खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिली। मुलाकात के बाद कमेटी के चेयरमैन पूर्व जस्टिस नवाब सिंह ने कहा कि हमने डल्लेवाल को मेडिकल सुविधा लेने के लिए निवेदन किया है। हम प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ठीक हों। वह जब भी चाहेंगे, हम हाजिर हो जाएंगे। केंद्र से सीधा बातचीत कराने की हमारे पास अथॉरिटी नहीं है। हम पिछले चार महीने से किसानों से बातचीत के प्रयास में लगे हुए हैं।

हमने शुरुआती मुद्दे कोर्ट के सामने रखे

हमने शुरुआती मुद्दे कोर्ट के सामने रखे थे। अभी तक रिपोर्ट फाइल नहीं की है। हम जल्दी रिपोर्ट पेश करेंगे। रिपोर्ट अलग-अलग फेज में होगी। इस मुद्दे पर एक नई मीटिंग होगी। कमेटी एक पाजिटिव ब्रिज बनाएगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। यहां उन्होंने दावा किया कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल कोर्ट की बनाई कमेटी से मिलने के लिए राजी हो गए हैं। सुनवाई कुछ समय बाद करने की अपील की। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई शुक्रवार (10 जनवरी) के लिए तय कर दी।

डल्लेवाल ने लिखा था पत्र

इससे पहले, डल्लेवाल ने कमेटी अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह को पत्र लिखकर कहा था कि उनका प्रतिनिधिमंडल 4 नवंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से मिला था लेकिन कमेटी को शंभू और खनौरी बार्डर आने का टाइम नहीं मिला। क्या वे मेरी मौत का इंतजार कर रहे थे। तब डल्लेवाल ने कहा था कि हम सिर्फ केंद्र सरकार से बात करेंगे। वहीं बीते शनिवार को महापंचायत में 9 मिनट के संबोधन के बाद डल्लेवाल को चक्कर और उल्टियां होने लगीं। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम गया। जिसके बाद सेहत विभाग ने एक टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं उल्टियां होने की वजह से डल्लेवाल ने अब पानी पीना भी छोड़ दिया है। उनकी सेहत काफी कमजोर हो गई है।

ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला

ये भी पढ़ें : Punjab News : कूड़े संबंधी शिकायत पर 60 मिनट में होगी कार्रवाई : तरुनप्रीत