Punjab Farmer Protest Update : जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 8वें दिन भी जारी

0
142
Punjab Farmer Protest Update : जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 8वें दिन भी जारी
Punjab Farmer Protest Update : जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 8वें दिन भी जारी

चिकित्सक कर रहे स्वास्थ्य की निगरानी, अब खाली हाथ घर नहीं लौटूंगा : डल्लेवाल

Punjab Farmer Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़ : मांगों को लेकर पंजाब के किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। एक तरफ जहां किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच की तैयारी में जुटे हैं जो 6 दिसंबर से होगा। वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की अगुवाई में मरणव्रत पर बैठे हैं। जिसके चलते खनौरी बॉर्डर पर किसानों की अच्छी खासी संख्या हो चुकी है। वहीं हरियाणा के किसान संगठनों से सैकड़ों लोग आज खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं आया है जिससे किसानों को कोई आशा की किरण मिल सके।

आरपार की लड़ाई के मूढ़ में किसान

केंद्र सरकार द्वारा कई वर्षों से किसानों की लंबित मांगें पूरी न किए जाने के बाद अब किसान नेता आरपार की लड़ाई के मूढ़ में हैं। वहीं किसान नेताओं का कहना है कि उनकी लड़ाई 13 फरवरी से शुरू हुई। ये लड़ाई किसानों का फ्यूचर बचाने के लिए है। इस लड़ाई को शांतिमय तरीके से ऊपर ले जाने का एक ही तरीका बचता है कि नेता अपने प्राणों की आहूति देने की तैयारी करें।

किसान नेताओं ने कहा कि यदि सरकार किसानों के हितों को देखते हुए जल्द कोई निर्णय नहीं लेती तो किसान एक-एक करके आमरण अनशन पर बैठते रहेंगे और अपने प्राणों की आहुति देते रहेंगे। वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य का निरीक्षण कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि उनका स्वास्थ्य सामान्य है। डल्लेवाल का बीपी, शूगर लेवल, प्लस और शरीर का तापमान सामान्य है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सहयोग दें युवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Bathinda Crime News : बठिंडा में प्रेमी ने गला घोंटकर की प्रेमिका की हत्या