Farmers Protest News : जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर

0
86
Farmers Protest News : जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर
Farmers Protest News : जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर

चिकित्सकों ने जताया किडनी फेल होने का खतरा, कैंसर और शूगर से जूझ रहे हैं डल्लेवाल

Farmers Protest News (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह के अनशन को आज 17वां दिन है। कैंसर और शूगर से जूझ रहे इस किसान नेता की हालत अब गंभीर होती जा रही है। चिकित्सकों ने उनकी किडनी खत्म होने का अंदेशा जताया है। ज्ञात रहे कि 13 दिसंबर को किसान आंदोलन को 10 महीने पूरे होने वाले हैं, डल्लेवाल का संदेश इसी को लेकर हो सकता है। वह किसानों से इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होने का संदेश दे सकते हैं।

12 किलो कम हुआ वजन

डल्लेवाल की सेहत पर नजर रखने वाले निजी डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि उनका वजन 12 किलो से अधिक कम हो चुका है। उनकी किडनी कभी भी फेल हो सकती है और दिल का दौरा भी पड़ सकता है। इतना ही नहीं डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा दिनों तक भूखा रहने के कारण उनके लीवर में भी दिक्कतें हो सकती हैं।

मैं किसानों के मुद्दे पर बातचीत को तैयार

केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि वह किसानों के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ किसानों ने कहा कि उनकी तरफ से भी बातचीत के लिए हमेशा रास्ते खुले हैं। किसान नेताओं का कहना है कि बिट्टू मीटिंग की तारीख व समय तय कर बताएं। वहीं, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि डल्लेवाल सूझवान किसान नेता हैं। इस मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को हल करने की दिशा में काम करना चाहिए।

हमें किसान नेता डल्लेवाल की चिंता : अरोड़ा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा है कि सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की चिंता है और सरकार उनकी नाजुक हलात के चलते किसानों से बातचीत कर रही है, ताकि वह अपना अनशन खत्म कर सकें।
अमन अरोड़ा ने कहा कि किसानों की मांगे केंद्र से संबंधित है, इसलिए इस मामले में पंजाब सरकार ज्यादा कुछ नहीं कर सकती है। पहले भी सरकार ने डल्लेवाल की सेहत को ध्यान में रखते हुए उनको अस्पताल में दाखिल करवाया था लेकिन किसानों की तरफ से इसका विरोध किया गया था इसलिए किसने की मांग को ध्यान में रखते हुए ही वह आगे किसी भी तरह की कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश 

ये भी पढ़ें : Punjab Weather News : शीत लहर की चपेट में पंजाब के कई जिले