Punjab Farmer Protest : जगजीत सिंह डल्लेवाल पटियाला शिफ्ट

0
113
Punjab Farmer Protest : जगजीत सिंह डल्लेवाल पटियाला शिफ्ट
Punjab Farmer Protest : जगजीत सिंह डल्लेवाल पटियाला शिफ्ट

आज सुबह जालंधर कैंट एरिया से पटियाला राजिंदरा अस्पताल में भेजे गए किसान नेता

Punjab Farmer Protest (आज समाज), पटियाला : पिछले कई दिन से जालंधर कैंट एरिया में रखे गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को रविवार सुबह पटियाला के राजिंदरा अस्पताल भेज दिया गया। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हुई मीटिंग के बाद ही जगजीत सिंह डल्लेवाल को डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद पुलिस पहले उन्हें जालंधर के पीआईएमएस अस्पताल ले गई और फिर कैंट के अंदर बने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। ज्ञात रहे कि उस दिन डल्लेवाल के साथ ही किसान नेता सरवन सिंह पंधेर व दर्जनभर अन्य किसान नेताओं को भी हिरासत में लिया गया था।

पुलिस ने खाली कराए थे पंजाब के बॉर्डर

आपको बता दें कि किसान नेताओं को हिरासत में लेने के बाद पंजाब पुलिस ने करीब 13 माह से बंद पंजाब के बॉर्डर दोबारा से खुलवाए हैं। 14 फरवरी 2025 को चंडीगढ़ में वार्ता हुई लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। 22 फरवरी को फिर मीटिंग हुई लेकिन किसानों ने एमएसपी पर गारंटी कानून बनने तक आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया।

अब चार मई को होगी बैठक, जो फैसला होगा पूरे देश में लागू होगा

केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के बीच अब चार मई को बैठक तय की गई है। बताया गया है कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि पहले ही कह चुके हैं कि यह वार्ता का अंतिम दौर होगा और इसमें जो फैसला होगा वह पूरे देश के किसानों पर लागू होगा। वहीं किसान संगठनों के प्रतिनिधि केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से होने वाली इस बैठक में शामिल होने से पहले ही इनकार कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : विरोधी पार्टियों की आवाज दबा रही भाजपा : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस ने 22 दिन में 2613 नशा तस्कर किए काबू