Punjab Farmers Protest: खनौरी बार्डर पर आज किसानों को संबोधित करेंगे जगजीत डल्लेवाल

0
155
Punjab Farmers Protest: खनौरी बार्डर पर आज किसानों को संबोधित करेंगे जगजीत डल्लेवाल
Punjab Farmers Protest: खनौरी बार्डर पर आज किसानों को संबोधित करेंगे जगजीत डल्लेवाल

40 दिन से भूख हड़ताल पर है डल्लेवाल, आज बुलाई गई किसान महापंचायत
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: पिछले 10 महीने से अधिक समय से मांगों को लेकर पंजाब के खनौरी व शंभू बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने आज खनौरी बार्डर पर किसान महापंचायत बुलाई है। इस महापंचायत में पंजाब-हरियाणा के हजारों किसानों के शामिल होने की संभावना है। महापंचायत को पिछले 40 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल संबोधित करेंगे।

गत दिवस डल्लेवाल ने एक वीडियो जारी कर किसानों से महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया था। किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा भी पुलिस अलर्ट है। बॉर्डर पर महापंचायत में जाने वालों को रोका जा रहा है। इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कैमरे लगाए गए हैं, जो फेस रीड कर सकते हैं।

जींद में अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात

जींद में बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में आईपीसी की धारा 144) लागू की गई है। इसके साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात की गई हैं। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए यहां 21 डीएसपी भी ड्यूटी पर रहेंगे। हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी और पंजाब जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है।

महापंचायत में शामिल होने आ रहे किसानों की बस ट्रक से टकराई

इसी बीच बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर जेल के पास किसानों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। यह बस मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह के गांव डल्लेवाल से आई थी, जो खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत के लिए जा रही थी। कई किसान गंभीर घायल हुए हैं। उन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में डीसी-एसपी को एक दिन गांव में करना होगा रात्रि ठहराव: नायब सैनी