Jagadhri News : दुर्घटना बीमा 20 करोड़, पेंशन 25 हजार व पत्रकारों को मिले 200 गज के प्लॉट

0
144
pension of journalists should be simplified
(Jagadhri News) जगाधरी। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट यमुनानगर के शिष्टमंडल ने उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार को दिए ज्ञापन मे मुख्यमंत्री से मांग की कि पत्रकारों की पेंशन के नियमों का सरलीकरण किया जाए, ग्रामीण व छोटे समाचार पत्रों के पत्रकारों को भी मान्यता दी जाए तथा बीमा राशि 20 करोड़ करने के साथ-साथ दो दौ सौ गज के प्लाट भी दिए जाए।
हरियाणा यूनियन का जर्नलिस्ट की यमुनानगर इकाई द्वारा प्रधान राकेश भारतीय के नेतृत्व में जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार को मांग पत्र सौंपा। उपायुक्त को दिए गए मांग पत्र में मांग की गई की पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन की राशि 25000 पर प्रति माह की जाए तथा पेंशन के नियमों का सरलीकरण किया जाए। आयु सीमा 60 से घटकर 50 वर्ष की जाए इसके अलावा यदि पेंशन प्राप्त  पत्रकार की मृत्यु हो जाए तो उसकी पत्नी को यह पेंशन प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री को सौंपे मांग पत्र में मांग की गई कि  चंडीगढ की तर्ज पर हरियाणा के प्रत्येक जिले में पत्रकार कॉलोनी बनाकर पत्रकारों को दो-दो हो गज के प्लाट दिए जाए ,मान्यता देने के नियमों को भी सरलीकरण किया जाए।
हरियाणा जर्नलिस्ट एसोसिए के अध्यक्ष राकेश भारतीय ने कहा कि पत्रकारों को अपने जिलों के गांव में जाने के लिए टोल देना पड़ता है इन टोलों को पत्रकारों के लिए टोल फ्री किया जाए। डिजिटल मीडिया के लिए भी बनाई गई पॉलिसी का सरलीकरण किया जाए । इस अवसर पर हरीश कोहली, मोहित विज,प्रभजोत सिंह लकी,संजीव चौहान,परवेज खान ,राजकुमार शर्मा, विजय शर्मा विक्की आदि उपस्थित थे।