Vice President Dhankhar News, (आज समाज), नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के हृदय विभाग में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत थी। बताया गया है कि 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति धनखड़ की हालत अब स्थिर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति का हाल जानने एम्स पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने एम्स पहुंचकर जाना हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी उपराष्ट्रपति का हालचाल जानने के लिए दोपहर बाद एम्स पहंचे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, एम्स गया और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

रात लगभग दो बजे अस्पताल लाया गया

सूत्रों के अनुसार धनखड़ को शनिवार देर रात सीने में दर्द व बेचैनी महसूस हुई थी और उसके बाद लगभग दो बजे उन्हें अस्पताल लाया गया। एम्स के डाक्टरों के अनुसार फिलहाल उपराष्ट्रपति को कार्डियोलॉजी विभाग यानी हृदय विभाग के क्रिटिकल केयर यूनिट में एडमिट करवाया गया है और विभाग के प्रमुख डॉक्टर राजीव नारंग उनकी देखरेख कर रहे हैं चिकित्सकों के मुताबिक धनखड़ की हालत फिलहाल स्थिर है।

यह भी पढ़ें : Women Day: मैं मातृशक्ति के आशीर्वाद से दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति : पीएम मोदी