Jagdeep Dhankar becomes 28th Governor of West Bengal: पश्चिम बंगाल के 28 वें के राज्यपाल बने जगदीप धनखड़

0
298

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल जगदीप धनखड़ बने। मंगलवार को उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया था। उन्हें कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई। वह राज्य के 28वें राज्यपाल हैं। वह साल 2003 में वसुंधरा राजे के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उन्होंने वह भाजपा में शामिल हो गए थे। धनखड़ ने साल 1977 में राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की शुरूआत की थी। नौवीं लोकसभा के लिए जनता दल के टिकट पर उन्होंने झुंझुनूं संसदीय सीट से जीत हासिल की थी। इसी दौरान वीपी सिंह की सरकार में वह कुछ समय के लिए संसदीय कार्य मंत्रालय में उपमंत्री रहे। साल 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने।