आज समाज डिजिटल, रिकांगपिओ (Jagat Singh Negi Janta Darbar) : राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को जिला किन्नौर के छोटा कम्बा ग्राम पंचायत का दौरा किया तथा लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और आम जनता की समस्याओं के निवारण के लिए तत्परता से कार्य कर रही है।
राजस्व मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की राज्य में अधिकतर आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है तथा कृषि व बागवानी पर निर्भर है। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि एवं बागवानी क्षेत्र के उत्थान के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।
नेगी ने बताया कि 1 हजार 292 करोड़ रुपये की लागत से ‘हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना’ के तहत प्रदेश को फल राज्य के रूप में विकसित करने के दृष्टिगत प्रदेश के 7 जिलों में बागवानी का अभूतपूर्वक विकास सुनिश्चित किया जाएगा तथा एफपीओ के माध्यम से ग्रेडिंग/पैंकिंग हाऊस व कोल्ड स्टोर स्थापित किए जाएंगे।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि राजस्व विभाग में कार्य प्रणाली को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के कार्य को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इससे जहां पारदर्शिता स्थापित होगी वहीं लोगों को पंजीकरण करवाने में भी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर व लाहोल-स्पीति में मौसम की पूर्व जानकारी के लिए डाॅपलर राडार स्थापित किए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार का पहला बजट व्यवस्था परिवर्तन की और एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकारी निवेश के साथ साथ निजी निवेश को भी महत्व दिया गया है जिससे सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी का छोटा कम्बा ग्राम पंचायत पहुंचने पर ग्राम पंचायत प्रधान स्नेह लता व स्थानीय ग्राम पंचायतवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पूर्व पंचायत प्रधान आशा कुमारी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान स्नेह लता, उपमंडलाधिकारी निचार बिमला देवी, एसडीपीओ भाबानगर नरेश शर्मा, पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस समिति के महा सचिव सुखदेव नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस समिति अध्यक्ष बीर सिंह नेगी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : किसानों को छरमा के मूल्य संवर्धन से आय सृजन में मिलेगी मदद-कुलपति
यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी
Connect With Us: Twitter Facebook