Jagannath temple in London: लंदन में बनेगा देश का पहला जगन्नाथ मंदिर, भारतीय मूल के बिजनेसमैन बिस्वनाथ ने दान किए 254 करोड़

0
398
Jagannath temple in London
बिजनेसमैन लंदन बिस्वनाथ पटनायक।

Aaj Samaj (आज समाज), Jagannath temple in London, लंदन: ओडिया मूल के बिजनेसमैन बिस्वनाथ पटनायक ब्रिटेन की राजधानी लंदन में देश का पहला जगन्नाथ मंदिर बनाने जा रहे हैं। बिस्वनाथ पटनायक ने इसके लिए 254 करोड़ रुपए दान किए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मंदिर निर्माण का पहला चरण अगले साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

जमीन खरीदने के लिए 71 करोड़ रुपए देने की घोषणा

मंदिर का निर्माण चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड में रजिस्टर्ड श्री जगन्नाथ सोसाइटी (एसजेएस) करवा रही है। फिननेस्ट ग्रुप के फाउंडर पटनायक और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण कार इस मंदिर निर्माण के लिए दान करने वाले मुख्य लोगों में शामिल हैं। कार ने बताया कि पटनायक की तरफ से 254 करोड़ रुपए फिननेस्ट ग्रुप की कंपनियां देंगी। ग्रुप ने मंदिर निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन खरीदने के लिए 71 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। लंदन में बनने वाला मंदिर यूरोप का पहला जगन्नाथ मंदिर होगा।

अक्षय तृतीया पर लंदन में जगन्नाथ सम्मेलन का आयोजन

अक्षय तृतीया के मौके पर गत सप्ताह रविवार को लंदन में पहले श्री जगन्नाथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय हाईकमीशन के डिप्टी कमिश्नर सुजीत घोष और भारत के मंत्री (संस्कृति) अमीश त्रिपाठी मौजूद रहे। इनके अलावा पुरी के महाराज गजपति दिब्यसिंह देब, महारानी लीलाबती पट्टामहादेई के साथ शामिल हुए। पटनायक ने इसी दौरान मंदिर के लिए 254 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प लिया।

श्रद्धालुओं को मिलकर काम करना होगा : बिस्वनाथ

बिस्वनाथ पटनायक ने कहा, मंदिर के सपने को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ में विश्वास रखते हुए मिलकर काम करना होगा। चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड के मुताबिक, मंदिर के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है और वह खरीद के अंतिम चरण में है। मंदिर के निर्माण की इजाजत के लिए लोकल गवर्नमेंट को एक प्री-प्लानिंग एप्लिकेशन भी जमा कर दी गई है।

2021 में प्रतिष्ठित की गई थी भगवान की मूर्ति

नवंबर 2021 में पहली बार भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के अवतारों को भगवान विष्णु के दिव्य अस्त्र सुदर्शन चक्र के साथ लंदन में श्री जगन्नाथ मंदिर की रस्मों के मुताबिक प्रतिष्ठित किया गया था। तीनों मूर्तियों को फिलहाल ब्रिटेन के सबसे पुराने साउथहॉल के श्री राम मंदिर में रखा गया है।

यह भी पढ़ें :  Weather 26 April Update: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बारिश व बर्फबारी से गर्मी के मौसम में ठंड

यह भी पढ़ें : Badrinath Dham: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज सुबह खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Death Update: प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार ‘बादल’ गांव में आज एक बजे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Connect With Us: Twitter Facebook