Aaj Samaj (आज समाज),Jagannath Mandir Panipat,पानीपत: जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव को लेकर प्रबंधक समिति अध्यक्ष दिलीप गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 129 वें वार्षिक रथ यात्रा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर जगन्नाथ मंदिर प्रधान राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बैठक में त्रिदिवसीय कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी लगाई गई। यात्रा संचालन की जिम्मेदारी अशोक कैलाशी, पवन कंसल, आशीष गुप्ता, भात के प्रसाद बनाने की जिम्मेदारी नीरज कंसल व भारत प्रसाद वितरण सन्नी कंसल, चिराग, गुलशन कंसल की होगी।
20 जून को दोपहर के समय भगवान जगन्नाथ जी के पूजन के साथ यात्रा प्रारंभ होगी
वहीं प्रतिदिन भंडारा वितरण की जिम्मेदारी हुकुम सिंह, दीपक गोयल, बब्बू मित्तल और रथ संचालन की जिम्मेदारी शैलेंद्र गुप्ता, प्रदीप तायल की रहेगी। वहीं मुख्यातिथियों के सम्मान की ड्यूटी लालचंद तायल, कन्हैया गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, दिलीप गुप्ता द्वारा संभाली जाएगी। कार्यक्रम का 17 जून को ध्वजारोहण व सुंदरकांड का पाठ से सनातन धर्म संगठन द्वारा स्वामी मुक्तानंद महाराज के आशीर्वाद से प्रारंभ होगा। वहीं भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान शिविर कैलाशी सेवा समिति व रैडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से होगा। 18 को रात्रि के समय गायक राखी द्वारा राधा नाम के संकीर्तन का गुणगान किया जाएगा। वहीं 19 को विश्वविख्यात चित्र-विचित्र महाराज द्वारा रात्रि को भजन संध्या की जाएगी। 20 को दोपहर के समय भगवान जगन्नाथ जी के पूजन के साथ यात्रा प्रारंभ होगी।
वार्षिक पूजन पूजन के बाद 18 को शुरू होगी रथयात्रा
रथयात्रा कार्यक्रम 18 जून रविवार को सुबह 9:15 बजे ध्वजारोहण व सुंदरकांड पाठ के साथ होगी। स्वामी मुक्तानंद महाराज इसमें आशीर्वाद देंगे। भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान शिविर कैलाशी सेवा समिति व रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया जाएगा। 18 जून की शाम को पूज्य राखी पटियाला वाली के द्वारा राधा नाम संकीर्तन होगा 19 जून को विश्व विख्यात भजन गायक चित्र-विचित्र महाराज द्वारा रात आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। 20 जून को दोपहर दो बजे से भगवान जगन्नाथ के पूजन से रथयात्रा प्रारंभ होगी। रथयात्रा में मुख्यातिथि सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, समाजसेवी सतनारायण केरल और पार्षद विजय जैन होंगे।