48 लाख की लागत से बनेगा जगन्नाथ कम्यूनिटी सेंटर, नीरू विज और मेयर अवनीत कौर ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास

0
122
Jagannath Community Center will be built at a cost of Rs 48 lakh
Jagannath Community Center will be built at a cost of Rs 48 lakh
Aaj Samaj (आज समाज),Jagannath Community Center will be built at a cost of Rs 48 lakh, पानीपत : पानीपत शहर के वार्ड 09 में स्थित जगन्नाथ कम्यूनिटी सेंटर के ऊपर और एक तल का निर्माण कराया जाएगा, कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कार्य 48 लाख की लागत से कराया जाएगा। कम्यूनिटी सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी नीरू विज और मेयर अवनीत कौर ने स्थानीय जनों की उपस्थिति में नारियल तोड़ कर किया। शिलान्यास के दौरान स्थानीय जनों ने भारतीय जनता पार्टी एवं भारत माता की जय का जयघोष किया। कार्यक्रम के दौरान नीरू विज ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पानीपत शहर का चहुंमुखी विकास करने हेतु विधायक प्रमोद विज दिन रात प्रयासरत रहते है एवं बिना किसी भेदभाव के पानीपत का विकास लगातार कर रहे हैं। इस अवसर पर मेयर अवनीत कौर, मंडल अध्यक्ष प्रीतम गुर्जर, जिला सचिव सोनिया गाबा, मंडल महामंत्री दीपक कंसल, रॉकी गहलोत एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।