प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा में कई जगहों पर सड़क नैशनल हाईवे मार्ग बनाने का काम किया जा रहा है ताकि हरियाणा प्रदेश में आने जाने वालों को और हरियाणा प्रदेश के नागरिकों को सफर करने में आसानी हो जाए। प्रदेश के अलग अलग जिलों में हाइवे बनाने का भी काम चल रहा है ताकि यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुँच सके। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि उसी कडी के अंतर्गत जिला यमुनानगर में जगाधरी से ताजेवाला तक भी नया नैशनल हाइवे बनाने का काम जल्दी शुरू होगा।
यात्रियों को कई शहरों में आना जाना होगा आसान
ये हाइवे 4 लेन का होने वाला है। जिससे नागरिकों यात्रियों को कई शहरों में आना जाना आसान हो जाएगा। कई राज्यों के लोगों को भी इस हाइवे से फायदा मिलने वाला है। लगभग ₹1205 करोड़ की कुल लागत से तैयार होगा। यह प्रस्तावित नेशनलहाइवे,इसके संदर्भ में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस हाइवे से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की है। जगाधरी-यमुनानगर बाइपास से ताजेवाला तक 4 लेन का हाइवे बनाया जा रहा है।जल्द ही इस हाइवे पर काम करना शुरू कर दिया जाएगा। इस हाइवे को बनाने में लगभग ₹691 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत