जगाधरी: पैक्स केंद्रों में यूरिया खाद की आपूर्ति न होना चिंता का विषय : देवेंद्र

0
527
Jagadhri Devendra
Jagadhri Devendra
प्रभजीत सिंह, जगाधरी:

कांग्रेस के नेता एवं नगर निगम के पार्षद देवेंद्र जगाधरी ने मंगलवार को कहा है कि सहकारी विभाग के पैक्स केंद्रों में करीब दो हफ्ते से यूरिया खाद का न होना बड़ी चिंता का विषय हे। उन्होंने कहा कि पैडी की फसल में यूरिया की जरूरत होती है। ऐसे में किसानों को परेशानी होना स्वाभाविक है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को भी पर्याप्त सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा कि छोटी खेती करने वाले कि सान के लिए दूर शहर में खाद लेने आने में परेशानी होती है। वैसे भी सहकारी बिक्री केंद्रों से किसान जब जरूरत हो तभी खाद उठा सकता है। उन्होंने सरकार से किसानों के लिए पैक्स केंद्रों में यूरिया का पर्याप्त इंतजाम जल्दी कराने की मांग की। इस अवसर पर पैक्स के पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर भी मौजूद रहे।