जगाधरी : एच.आई.वी एड्स भयकर बीमारी : डा. बाजपेयी

0
432
Civil Hospital Yamunanagar
Civil Hospital Yamunanagar

आम समाज डिजिटल, जगाधरी :

महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी में यूथ रेड क्रास संयोजक डा. विजय चावला  के नेतृत्व में सिविल अस्पताल यमुनानगर के सौजन्य से एच.आई.वी. एड्स के विषय में जागरूक करने के लिए आनलाईन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज प्राचार्य डा. पी.के.बाजपेयी द्वारा किया गया। डा. बाजपेयी ने बताया कि एड्स की अधूरी जानकारी खतरनाक है इसी अधूरी जानकारी के कारण ही आज का युवा इस भयंकर बीमारी के जाल में न चाहते हुए भी आसानी से फसता जा रहा है अत: युवा पीड़ी को एच.आई.वी. की पूरी जानकारी हो सके इसके लिए प्रयास जारी है।

कार्यक्रम अधिकारी डा. विजय चावला ने बताया कि आज की हमारी युवा पीढ़ी को एच.आई.वी. एड्स विषय की पूरी जानकारी हो इसके लिए हमारी रेड क्रास यूनिट सिविल हस्पताल के साथ मिलकर तरह-तरह के जागरूकता अभियान चल रही है इसी जागरूकता अभियान की कड़ी में आॅनलाईन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 30 प्रतियोगियों ने भाग लेते हुए एच.आई.वी. एड्स विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया। डा. चावला ने बताया कि यदि इस प्रकार के एच.आई.वी. एड्स के जागरूकता अभियान लगातार चलते रहे तो वह दिन दूर नही जब भारत देश एच.आई.वी. एडस मुक्त देश बन जाएगा। निबंध लेखन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे : छवि जुनेजा, डी.ए.वी. कालेज फार गर्ल्स यमुनानगर प्रथम सरताज सिंह, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ नीशा, डी.ए.वी. कालेज फार गर्ल्स तृतीय कार्यक्रम के सफल संचालन एवं निर्णायक मंड़ल की भूमिका में प्रौ. गौरव बरेजा, लेफ्टिनेट अनिल कुमार, डा. बहादुर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।