जगाधरी: शिक्षा मंत्री ने भवन बनाने के लिए दिया 11 लाख रुपए का अनुदान

0
412
Foundation stone of Satsang Bhawan and Langar Hall
Foundation stone of Satsang Bhawan and Langar Hall

प्रभजीत सिंह, जगाधरी

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रूप नगर कालोनी जगाधरी में श्री बालाजी खाटू श्याम सेवा समिति रजिस्टर्ड द्वारा बनाए जा रहे सत्संग भवन एंव लंगर हाल का शिलान्यास हरियाणा सरकार में शिक्षा वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ,जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, नगर पार्षद संजय राणा ,भारत विकास परिषद प्रधान रणधीर गर्ग साथ रहे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यह संस्था धार्मिक और सामाजिक कार्य करती है। समय-समय पर जरूरतमंदों की निशुल्क सहायता करती है। और हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाता है। जैसे आजकल कोविड-19 चल रहा है। उस पर फेसमास्क और सैनीटाइजर और जो जरूरतमंद सदस्य हैं उनको राशन वितरित किया गया है। मंत्री कंवर पाल ने कहा कि यह संस्था सही मायने में जरूरतमंदो की मदद कर रही है। संस्था द्वारा बनाए जा रहे लंगर एवं सत्संग भवन के लिए  रुपए 11 लाख रुपये अनुदान राशि दी है। संस्था के प्रधान व सभी सदस्यों ने मंत्री कंवर पाल गुर्जर का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, संस्था के प्रधान रणधीर कुमार गर्ग, फूल चंद शर्मा ,नरेश मित्तल, बीडी गुप्ता, विजय वर्मा, नरेश भोला, सुशील गुप्ता, महीन्दर, वेद प्रकाश, संजय राणा, विपणन बक्शी, आर.पी. गुप्ता, अवतार सिंह, प्रवीण गोयल, आषीश सिंगला, बरखा राम, सुरेश भारद्वाज साथ रहे।