Jagadguru Rambhadracharya: प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश का कायाकल्प

0
439
Jagadguru Rambhadracharya
 भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते जगद्गुरु रामभद्राचार्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Jagadguru Rambhadracharya, नई दिल्ली: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। दरअसल शुक्रवार को यानि पिछले कल पीएम मोदी ने भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचकर तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने प्रधानमंत्री  को गले लगाया। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश का कायाकल्प कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा, सांसारिक जीवन में मेरे 2 मित्र हैं। उनमें से एक नरेंद्र मोदी हैं।

मेरे अलौकिक मित्र श्री कृष्ण : गद्गुरु रामभद्राचार्य

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि यह कोई चाटुकारिता नहीं है और अलौकिक मित्र श्री कृष्ण हैं। नरेंद्र मोदी जी ने देश की काया बदल दी। कौन कल्पना कर सकता था कि चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच जाएगा। मुझे अब आंख नहीं चाहिए, मुझे भारत में बार-बार जन्म चाहिए। मैंने अब तक 230 पुस्तकें लिखी हैं, जिसमें से पीएम मोदी 3 का लोकार्पण करने जा रहे हैं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि रामचरित मानस को ही राष्ट्र ग्रन्थ होना चाहिए।

मुझे प्रेम मिलता रहता है जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का प्रेम : पीएम

जगद्गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि नमो राघवाये। उन्होंने कहा, मैं चित्रकूट की पावन भूमि को प्रणाम करता हूं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का मुझे प्रेम मिलता रहता है। आज मुझे उनकी पुस्तकों के विमोचन का मौका मिला है। पीएम ने कहा, मैं इन पुस्तकों को जगद्गुरु जी का आशीर्वाद मानता हूं। पीएम मोदी ने श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद पीएम ने रघुवीर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

.यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook