किसी भी आरोपी के साथ संबंधी होने की बात से इनकार
आज समाज डिजिटल, मुंबई:

Money Laundering Case  में नाम आने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने बयान ईडी कार्यालय में दर्ज कराए। ज्ञात रहे कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम पिछले दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस के कारण खूब चर्चा में बना हुआ है। जैकलीन के प्रवक्ता की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि एक्ट्रेस को प्रवर्तन निदेशालय ने गवाही देने के लिए बुलाया है।

दरअसल के प्रवक्ता का बयान हाल ही में सामने आया। बयान में बताया गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन को गवाही देने के लिए बुलाया था। तो वहीं नियम के अनुसार जैकलीन भी अपने बयान को दर्ज करवा चुकी हैं जिससे भविष्य में जांच करने में काफी सहयोग मिलने वाला है। प्रवक्ता ने ये भी बताया है कि इस केस में शामिल आरोपी के संग संबंध पर दिए गए बयान को भी जैकलीन फर्नांडिस ने इनकार कर दिया है।

Money Laundering Case ये पूरा मामला

आपको बता दें कि यह मामला सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़ा हुआ है जिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप लगा है। सुकेश चंद्रशेखर के ठिकानों पर ईडी ने कुछ वक्त पहले रेड किया था जिसमें चेन्नई में समुद्र तट के करीब स्थित उनके एक आलीशान बंगले से 82.5 लाख नकद, दो किलो सोना, 16 शानदार कारें समेत और भी महंगी चीजें जब्त की गई थीं।

इतना ही नहीं फिलहाल सुकेश रोहिणी जेल में बंद हैं और उन्हें साल 8 अगस्त को कारोबारी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। बता दें सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत ही जैकलीन फर्नांडिस का बयान दर्ज किया गया। दरअसल सूत्रों का ये मानना है कि धोखाधड़ी से पैसा कमाकर सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा और जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स दिए थे।

Read Also : Rain and Landslides : किन्नौर में फंसे 13 सैलानी, 3 की मौत

Aryan Khan drug case : Ananya Pandey आज NCB के सामने पेश नहीं होंगी, नई तारीख मांगी