आज समाज डिजिटल (Jacqueline Fernandez Case Update) : एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आज दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पहुंची हैं। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सुनवाई होनी है। इस केस को लेकर ईडी ने कई बार जैकलिन से पूछताछ की है।
इससे पहले भी जैकलीन कई बार सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रही है। जानना जरूरी है कि जैकलिन को दिल्ली कोर्ट ने निजी तौर पर कोर्ट में उपस्थिति से छूट भी मिल गई थी। एक्सेस की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहत दी थी। आपको बता दे जैकलीन पर आरोप है कि उन्होने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर से ठगी के पैसों से बेशकीमती तोहफे लिए थे।
#WATCH | Actor Jacqueline Fernandez arrives at Delhi's Patiala House court, in connection with hearing in Rs 200 crore money laundering case pic.twitter.com/jpqR3eIIEy
— ANI (@ANI) April 5, 2023
सुकेश ने जैकलीन को बताया था निर्दोष
जानकारी के लिए बता दे सुकेश चंद्रशेखर से जांच के दौरान नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के नाम सामने आए थे। खबरों के मुताबिक सुकेश ने पहले अदालत में बताया था कि जैकलीन निर्दोष हैं और वह उनका बचाव करने के लिए वहां हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुकेश ने अदालत में कहा था कि जैकलीन इस मामले में शामिल नहीं थी और उसे डरना नहीं चाहिए क्योंकि वह उसकी रक्षा करने के लिए वहां है।
जनवरी में आरोपी बताई गई जैकलीन
आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडीस को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहली बार जनवरी में दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था। ईडी की पहले की चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उन्हें आरोपी के रूप में मेंशन नहीं किया गया था।
ये भी पढ़ें : हेलियो G88 ऑक्टा-कोर गेमिंग इंजन प्रोसेसर के साथ Infinix Hot 30 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत
ये भी पढ़ें : Moto G13 First Sale : Moto G13 की खरीद आज दोपहर 12 बजे इसे वेबसाइट पर होगी शुरू
ये भी पढ़ें : 16GB रैम के साथ आएगी Samsung Galaxy S24 सीरीज, 2024 के शुरूआत में होगा लॉन्च
ये भी पढ़ें : Vivo X Fold 2 में मिलेंगी ये ढेर सारी खूबियां, अनॅबॉक्सिंग का वीडियाे आया सामने