Delhi News Update : जाट समुदाय को मिले ओबीसी का दर्जा : केजरीवाल

0
97
Delhi News Update : जाट समुदाय को मिले ओबीसी का दर्जा : केजरीवाल
Delhi News Update : जाट समुदाय को मिले ओबीसी का दर्जा : केजरीवाल

आप सुप्रीमों ने इस मांग को लेकर पीएम को लिखा पत्र

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से हर पार्टी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा तीनों ही जनता के लिए गारंटियों की घोषणा कर रहीं हैं। इसी बीच आप सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई मांग करते हुए दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा। केजरीवाल ने लिखा कि केंद्र सरकार पिछले 10 सालों से लगातार जाट समाज के साथ धोखा कर रही है। केंद्र सरकार की वादाखिलाफी की वजह से दिल्ली के ओबीसी समाज के हजारों युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।

केजरीवाल ने केंद्र पर यह आरोप लगाया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दल्ली सरकार की ओबीसी लिस्ट में जाट समाज का नाम आता है लेकिन केंद्र सरकार की लिस्ट में दिल्ली का जाट समाज नहीं आता है। ये हमारे दिल्ली के जाट भाई-बहनों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। पिछले 10 सालों में 4 बार इन्होंने दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण देने का केवल वादा किया है। दिल्ली में दिल्ली के जाटों को आरक्षण नहीं मिलता मगर बाहर वालों को मिलता है।

केंद्र ने 10 साल पहले किया था वादा

केजरीवाल ने पत्र में लिखा, एक महत्वपूर्ण विषय पर 10 साल पहले आपका किया वादा आपको याद दिलाने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के जाट समाज के कई प्रतिनिधियों से पिछले कुछ दिनों में मुलाकात हुई। जाट समाज के प्रतिनिधियों ने मुझे बताया कि आपने 26 मार्च 2015 को दिल्ली के जाट समाज के प्रतिनिधियों को अपने घर बुलाकर ये वादा किया था कि जाट समाज, जो दिल्ली की ओबीसी लिस्ट में है, उसे केंद्र की ओबीसी लिस्ट में भी जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार के कॉलेजों और नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : बढ़ सकती हैं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस