Pahalgam Culprits Identified, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन मैदान में मंगलवार को हुए घातक आतंकी हमले के बाद पुलिस द्वारा जारी किए तीन आतंकियों के स्केच की पहचान हो गई है। मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम अनंतनाग जिले में पड़ता है और यहां से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर बैसरन मैदान जहां टूरिस्ट घूमने जाते हैं। हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी है जिनमें 25 भारतीय नागरिक और एक नागरिक नेपाल का था रहने वाला था। आतंकियों ने गोली मारकर सभी लोगों की हत्या की है। कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों में अधिकर पर्यटक थे।
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: केंद्र सरकार ने आज शाम छह बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक
हुसैन थोकर, अली भाई और हासिम मूसा
पुलिस के मुताबिक पहला स्केच अनंतनाग के मूल निवासी आदिल हुसैन थोकर (Hussain Thokar) का है। दूसरे आतंकी की पहचान अली भाई (Ali Bhai) के रूप में हुई है, जिसे तल्हा भाई (Talha Bhai) के नाम से भी जाना जाता है। तीसरे आतंकी की पहचान हासिम मूसा (Hasim Musa) के रूप में हुई है, जिसे सुलेमान के नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: ISIS Kashmir ने सांसद गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी
सूचना देने पर 20 लाख रुपए का ईनाम
लश्कर के तीन आतंकियों में से मूसा और तल्हा के पाकिस्तानी आतंकी होने का संदेह है, जबकि थोकर कश्मीरी है। इनमें से किसी भी आतंकी के बारे में सूचना देने पर 20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। लोगों से कहा गया है कि वे अनंतनाग के एसएसपी से 9596777666 पर या अनंतनाग में पीसीआर से 9596777669 पर संपर्क करें।
पीएम मोदी ने दी चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भारत आतंकियों का धरती के अंत तक पीछा करेगा। बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिस क्रूरता से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है।
ये भी पढ़ें: Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर मिसाइल परीक्षण की तैयारी में पड़ोसी मुल्क