Search Operation In Poonch, (आज समाज), जम्मू: भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने आज लगातार छठे दिन जम्मू और कश्मीर के पुंछ स्थित लसाना के जंगल में आतंकियों की तलाश के लिए अपना संयुक्त अभियान जारी रखा। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और घने जंगल वाले इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं।

अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया

अधिकारियों के अनुसार, तलाशी अभियान में सहायता के लिए अतिरिक्त जवानों को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पुंछ को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लसाना गांव के पास आतंकियों ने रोमियो फोर्स के जवानों पर इसी सप्ताह के शुरू में गोलीबारी की थी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है।

आतंकवाद की नई समस्या से जूझ रहा पुंछ

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक बीएस टुटी ( BS Tuti) ने कहा है कि पुंछ जिला पिछले डेढ़ से दो साल से आतंकवाद की नई समस्या से जूझ रहा है। इलाके में आतंकियों का पता लगाने के लिए एक कार्य योजना बनाई गई है। अधिकारी ने कहा, हम सेना के साथ भी लगातार समन्वय बनाए हुए हैं। हमने कुछ इलाकों को चिह्नित किया है जहां आतंकवादियों की मौजूदगी है। बीएस टुटी ने कहा, कार्रवाई की जाएगी और आने वाले दिनों में आपको इसके नतीजे भी देखने को मिलेंगे।

राजौरी में मारपीट के मामले में सेना ने शुरू की जांच

राजौरी जिले में सेना के जवानों द्वारा कथित तौर पर मारपीट की घटना सामने आने के बाद आर्मी ने शुक्रवार को जांच शुरू की। जम्मू के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, क्षेत्र में आतंकियों की संभावित आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर नियमित तलाशी अभियान के दौरान यह स्थिति सामने आई।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: पुंछ के सुरनकोट में आतंकियों की तलाश में संयुक्त अभियान जारी