- मुठभेड़ जारी, 2 पुलिसकर्मी घायल
Updates On Kathua Operation, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पिछले सप्ताहांत रविवार को कुछ आतंकियों के देखे जाने के बाद गोलीबारी की घटना सामने आई। पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि फायरिंग की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी और टाइट कर दी है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और इसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा है
सूचना पर शुरू किया गया संयुक्त अभियान
बता दें कि 23 मार्च को कठुआ में हीरानगर स्थित सान्याल इलाके में उस समय गोलीबारी की खबर मिली थी, जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे।छिपे आतंकियों की तलाश का आज पांच दिन है। आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने रविवार शाम को संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान में एनएसजी कमांडो भी शामिल हैं। राइजिंग स्टार कोर ने बताया कि आपरेशन अब भी प्रगति पर है। सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी है। सुरक्षा बलों ने मौके से सोमवार को हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।
एके-47 राइफल लेकर डीजीपी ने किया अभियान का नेतृत्व
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात स्वयं हाथ में एके-47 राइफल लेकर आतंकवाद विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को बताया कि आतंकियों की घेराबंदी जारी है और उन्हें घेराबंदी वाले इलाके में फंसाया गया है। डीजीपी ने कहा है कि टीम को उन तक पहुंचने का पूरा भरोसा है। विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में, कश्मीर घाटी को जम्मू से अलग करने वाले पीर पंजाल क्षेत्र में आतंकवाद में उछाल देखा गया है।
लकड़ी बीन रही महिलाओं ने देखे हैं 5 आतंकी
सेना के एक बयान में बताया गया है कि सान्याल के वन क्षेत्र में जलाने वाली लकड़ी इकट्ठा करने वाली कुछ ग्रामीण महिलाओं ने भारी हथियारों से लैस कम से कम 5 आतंकी देखे हैं। एक महिला ने बताया कि आतंकियों ने उसके पति को बंदूक की नोक पर पकड़ लिया और मुझे पास आने को कहा, लेकिन मेरे पति ने मुझे भागने का इशारा किया और मैं भाग गई। एक आतंकी ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे घास काट रहे दो और लोगों का ध्यान उस ओर गया और आतंकी मौके से भाग गए।
आतंकियों के पास अमिरिकी निर्मित हथियार
सोमवार को घटनास्थल से बरामद किए गए हथियारों में एम4 राइफलों की मैगजीन भी शामिल है, जिससे स्पष्ट है कि आतंकी अमेरिका निर्मित राइफलों से लैस हैं।एक बुलेटप्रूफ जैकेट भी बरामद की गई है, जो संकेत देती है कि आतंकी समूह में उसका एक शीर्ष कमांडर भी मौजूद हो सकता है। आमतौर पर, जब आतंकवादियों को अंदर धकेला जाता है तो उनके पास बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं होती है। इसके अलावा, सोमवार को दो ग्रेनेड, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने-पीने के कई पैकेट और अलग-अलग पॉलीथीन बैग बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें : J&K Terrorism: कठुआ जिले में छिपे आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन जारी