Amit Shah Naushera Rally, (आज समाज), जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने नौशेरा में चुनावी रैली को संबोधित कर विपक्षी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (नेका) के साथ ही कांग्रेस पर प्रहार किया। दूसरी तरफ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आज क्रमश पुंछ और बरनई में चुनावी रैली को संबोधित किया।

आतंकवाद खत्म होने तक पाकिस्तान से कोई बात नहीं

अमित शाह ने नौशेरा में नेकां प्रमुख फारुक अब्दुल्ला पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, फारुक चाहते हैं कि हम आतंकवाद पर पाकिस्तान के साथ बातचीत करें, लेकिन मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हंू कि आतंकवाद खत्म होने तक पड़ोसी मुल्क से किसी सूरत में बातचीत नहीं करेंगे। अगर गोली चली तो जवाब गोले से देंगे। अमित शाह ने कहा, हम आतंक को पाताल में दफन करके रहेंगे।

हमने आरक्षण का अपना वादा निभाया

गृहमंत्री ने कहा, जब पहाड़ियों को आरक्षण दिया गया, तो फारुक अब्दुल्ला ने यहां के गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू कर दिया कि आपका आरक्षण बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने हाल ही में राजौरी में कहा था कि गुर्जर बकरवाल का आरक्षण एक प्रसेंट भी कम नहीं होगा और पहाड़ी भाई-बहनों को हर हालत में रिजर्वेशन मिलेगा। अमित शाह ने कहा, हमने अपना यह वादा निभाया।

कोई अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकता

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, फारूक अब्दुल्ला तो यह भी कहते हैं कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हंू कि फारूक साहब, अब 370 कोई वापस नहीं ला सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अब बंकरों की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कोई अब गोली चलाने की हिमाकत नहीं कर सकता।

पहले चरण में मतदान प्रतिशत बदलाव का बड़ा संकेत : राजनाथ

राजनाथ ने पुंछ में चुनावी सभा के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं और सभी की निगाहें इस चुनाव पर हैं। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 58 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है और इसी के साथ लद्दाख में 82 फीसदी से अधिक वोटिंग दर्ज की गई है। रक्षा मंत्री ने कहा, यह जम्मू-कश्मीर के लिए बदलाव का बड़ा संकेत है।

किसानों को अब मिलेंगे सालाना 10,000 रुपए : नड्डा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बरनई में रैली के दौरान कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को वार्षिक मिलने वाली 6,000 रुपए की आर्थिक मदद को बढ़ाकर 10,000 रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा, पंडित प्रेमनाथ डोगरा योजना के तहत हम 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार पैदा करके देंगे। इसके साथ ही भूमिहीन लोगों को अटल आवास योजना के अंतर्गत 5 मरला जमीन फ्री दी जाएगी। नड्डा ने कहा, मंदिरों के पुनर्निर्माण व पुनरुद्धार के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : UP Crime News: कानपुर में फिर रची गई ट्रेन को पलटाने की साजिश