J-K Accident: कुपवाड़ा में पलटी कॉलेज बस, हादसे में 2 छात्रों की मौत, 23 घायल

0
159
J-K Accident
J-K Accident: कुपवाड़ा में पलटी कॉलेज बस, हादसे में 2 छात्रों की मौत, 23 घायल
  • पिकनिक पर गए थे छात्र

Road Accident In Jammu-Kashmir, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक जिले के हंदवाड़ा के वोधपारा इलाके में एक कॉलेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो छात्रों की जान गई और 23 अन्य घायल हो गए।

ड्राइवर ने अचानक बस से नियंत्रण खोया

पुलिस के अनुसार कॉलेज के विद्यार्थी जेके09-6733 नंबर वाली बस से पिकनिक पर गए थे। इस बीच बस जब
वोधपारा क्षेत्र में पहुंची तो ड्राइवर अचानक बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और यह संतुलन खोने के बाद पलट गई।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ में मार गिराया एक आतंकी

सबसे पहले इलाके के लोग मौके पर पहुंचे

दूर्घटना का पता चलने के बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पता लगते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव का काम शुरू किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, बस में करीब 20-25 लड़कियां सवार थीं। लोगों ने आरोप लगाया कि बार-बार कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।

एक छात्रा मृत हालत में अस्पताल लाई गई

हंदवाड़ा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार एक छात्रा को मृत अवस्था में हास्पिटल लाया गया, जबकि 22 घायल थे। कुछ की हालत गंभीर थी, जिन्हें श्रीनगर रेफर किया लेकिन बाद में एक और छात्र ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: ‘आपरेशन छत्रू’ में 2 और पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए