Road Accident In Udhampur, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-श्रीनगर के उधमपुर जिले में सड़क हादसा हो गया है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर गरनई चेकपोस्ट के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के पैरापेट से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार नौ लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि हादसा मंगलवार को हुआ और घायलों को उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Accident: बांदीपुरा में खाई में गिरा वाहन, 3 जवान शहीद, 3 गंभीर

सोमवार को रामबन में हुआ था हादसा, महिला की मौत

इससे पहले सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में बनिहाल के पास हादसा हो गया था। यहां एक वाहन ओवरहेड ब्रिज से टकरा गया और हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई व 10 अन्य लोग घायल हो गए थे।

रेलवे ओवरहेड ब्रिज से टकराया वाहन

पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब पिकअप में सवार होकर राजौरी का एक खानाबदोश परिवार जा रहा था। इसी बीच बनिहाल के निकट उनका वाहन रेलवे ओवरहेड ब्रिज से टकराने के बाद पलट गया।

मारी गई महिला 75 वर्षीय फोला बेगम

हादसे में मारी गई महिला की पहचान 75 वर्षीय फोला बेगम के तौर पर हुई है। वह चक तेरयाथ निवासी मोहम्मद हसन की पत्नी थी। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले सभी घायलों को उप जिला अस्पताल बनिहाल पहुंचाया। बाद में उन्हें अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

प्राथमिकी दर्ज,  मामले की जांच शुरू

बनिहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक वाहन तेज रफ्तार में था और इसके अलावा चालक का लापरवाही से गाड़ी चलाना भी हादसे का कारण हो सकता है। इलाके के लोगोें ने खराब रोड मार्किंग व ओवरहेड ब्रिजों के कम ऊंचा होने पर चिंता जताई है।

ये भी पढ़ें : J-K Accident: कुपवाड़ा में पलटी कॉलेज बस, हादसे में 2 छात्रों की मौत, 23 घायल