आज समाज डिजिटल, Itv Network water conservation campaign on Haryana Manch : चंडीगढ़ में हो रहे India News Haryana Manch कॉन्क्लेव में आज हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मुख्य तौर पर पहुंचे जहां उन्होंने बेबाकी के साथ अपनी बातें रखी और सरकार द्वारा जनहित में एवं हरियाणा की प्रगति के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। यह सम्मेलन हरियाणा के इतिहास का सबसे बड़ा सम्मेलन है। मंच पर राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा भी मौजूद रहे।
वहीं इस सम्मेलन में India News Haryana Manch पर जल संरक्षण को लेकर भी itv Network द्वारा मुहिम की शुरूआत की गई और जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले गण्यमान्यों और समाजसेवायों को सम्मानित किया गया। हरियाणा में जल संरक्षण के लिए itv Network की ओर से 20 गांव को गोद लिया जाएगा। Itv Network की इस मुहिम का सभी ने तह दिल से स्वागत किया।
मंच पर यह भी बताया गया कि कैसे itv Network रेन वाटर हार्वेस्टिंग और जल संरक्षण को लेकर काम करेगा। यह मुहिम एक्वा क्रेडिट के साथ शुरू की गई। बता दें कि जल संरक्षण अपने आप में एक बहुत बड़ी पहल है।
डा. नीरज ने हरियाणा की संस्कृति से लुप्त होते 2000 से ज्यादा गीतों का किया संग्रहण
इंडिया न्यूज हरियाणा मंच ऐसे लोगों को आज सम्मानित कर रहा है, जिन्होंने समाज की भलाई के लिए अपना योगदान दिया है। ये वो लोग है जिन्होंने अपने समय में अपने क्षेत्र में तमाम अहम योगदान दिए हैं और समाजसेवा के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। इस दौरान मंच पर डा. नीरज सहारन को सम्मानित किया गया। डा. नीरज सहारन ने 2000 से ज्यादा लोकगीतों का संग्रहण किया है जो लुप्त होते जा रहे हैं हरियाणा की संसकृति से।
यह भी पढ़ें : Haryana Manch : कांग्रेस राज में हुआ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग : दुष्यंत चौटाला
यह भी पढ़ें : कार्तिक शर्मा ने लोकार्पण समारोह में लिया मां भगवती का आशीर्वाद
Connect With Us: Twitter Facebook