ITV Foundation Food Bank neither Corona nor Starving Campaign: आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक न कोरोना और न भूख से मरने देंगे मुहिम

0
356
अम्बाला। आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक न कोरोना और न भूख से मरने देंगे मुहिम के साथ मिलकर कैंट निवासी वीरेंदर  वाही ने बीड़ा उठाया है। जनता स्वीट्स के मालिक वीरेंदर वाही कई दिनों से फंसे हुए लोगों को खाना खिला रहे हैं। वीरेंदर ने कहा कि लोगो की मदद के लिये उन्होंने जिला प्रशासन से बात की थी। ऐसे में उन्होंने कैंट बोर्ड के एमई सतीश गुप्ता और कैंट बोर्ड के उपप्रधान अजय बवेजा से संपर्क किया। अब वीरेंदर कैंट बोर्ड के 11 वार्ड में रोजाना एक हज़ार लोगो के लिये भोजन भिजवा रहे हैं। इस काम में जनता स्वीट्स के स्टाफ के साथ साथ उनके बेटे अमित और भारत भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। अमित और भरत ने कहा कि लॉकडाउन होने के बाद कर्फ्यू लगने से काफी संख्या में लोग फंस गए थे। अमित ने कहा कि गरीब लोगों की परेशानी को देखकर उनसे रहा नहीं गया। इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर तय किया कि जब तक कर्फ्यू समाप्त नहीं हो जाता तब तक शहर के जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए आईटीवी फाउंडेशन की ओर से सिर्फ उन्हें ही नहीं शहर के समाज सेवियों को  भी  लगातार प्रात्सोहन मिल रहा है।