चंडीगढ़। आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक न कोरोना और न भूख से मरने देंगे मुहिम के साथ मिलकर पंजाबी ढाबा के मालिक प्रवीन दुग्गल उर्फ विशु लगातार कई दिनों से फंसे हुए लोगों को खाना खिला रहे हैं। अब पंजाबी ढाबे के मालिक ने एक और कदम बढ़ाते हुए जरूरतमंद लोगों को दिन के अलावा रात में भी खाना खिला रहे हैं। दुग्गल ने कहा कि ढाबे में कोरोना वायरस को लेकर काम करने वाले नहीं आ रहे हैं। इससे भी समाज सेवा की मुहिम को बाधित नहीं होने दे रहे हैं, क्योंकि घर परिवार के सभी सदस्य मिलकर खाना बनाने से लेकर वितरण करने का बीड़ा उठाते हुए दिन और रात लगे हुए हैं । इस बीच में प्रवीन दुग्गल उर्फ विशु की इस समाज सेवा को देखते हुए उनके साथ अन्य लोग भी जुड़कर जरूरतमंद लोगों के लिए काम करने लगे हैं। फाउंडेशन और विशु के साथ जुड़कर व्यापारी अश्वनी पंडू ने उन लोगों को टी-शर्ट बांटे जिनके पास पहनने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। वहीं मंदिरों, मस्जिदों या शहर की सड़कों के किनारे बैठे मजबूर लोगों को खाना और वस़्त्र बांटे। पंजाबी ढाबे के मालिक विशु ने कहा कि लॉकडाउन होने के बाद कर्फ्यू लगने से काफी संख्या में लोग फंस गए थे। विशु ने कहा कि गरीब लोगों की परेशानी को देखकर उनसे रहा नहीं गया। इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर तय किया कि जब तक कर्फ्यू समाप्त नहीं हो जाता तब तक शहर के जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए आईटीवी फाउंडेशन की ओर से सिर्फ उन्हें ही नहीं शहर के समाज सेवियों को भी लगातार प्रात्सोहन मिल रहा है।