ITV Foundation Food Bank boon for the needy: आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान

0
394

चंडीगढ़। कोरोना वायरस से शहर को बचाने के लिए कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक न कोरोना और न ही भूख से मरने देंगे की मुहिम चलाकर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यही कारण है कि शहर में मजदूरी करने के लिए बाहर से आए लोगों, दिव्यांगों के अलावा अन्य लोगों को सुबह शाम न सिर्फ भोजन की व्यवस्था की गई बल्कि अन्य जरूरत के सामान भी वितरित किए जा रहे हैं।
आईटीवी फाउंडेशन की मुहिम के साथ जुड1ते हुए मंगी परिवार की ओर से पीजीआई के बाहर मरीजों के तिमारदारों व अन्य लोगों को पिछले कई दिनों से करीब एक हजार से अधिक लोगों को लगातार खाना खिला रहे हैं। ध्यान रहे कि मंगी को जानकारी मिली कि काफी संख्या में लोगों को पीजीआई के पास खाना नहीं मिल रहा है तो उन्होंने यहां लाॅक डाउन के बाद से ही खाना वितरित करने का काम शुरू कर दिया। फिलहाल मंगी परिवार का खाना खिलाने यह क्रम जारी है। मंगी ने कहा जब तक लाॅक डाउन जारी है, तब तक पीजीआई के बाहर खाना खिलाने का काम जारी रहेगा। ताकि इस मुश्किल घड1ी में खाना को लेकर कोई समस्या न रहे।

शनिवार को लगातार तीसवें दिन संकट की इस घड़ी में शिवानन्द चैबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमन्द लोगो के बीच जाकर उनको साबुन, बिस्कुट तथा अन्य जरुरी सामान वितरित किया। ट्रस्ट के चेयरमैन तथा राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन चंडीगढ़ यूनिट के महासचिव संजय कुमार चैबे और ट्रस्ट की सचिव सरोज चैबे ने बताया की हम अपने सामर्थ के अनुसार लोगो की सेवा करने की कोशिश कर रहे है। सरोज चैबे और संजय चैबे ने सभी को परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामना और बधाई भी दी। सरोज चैबे ने सभी लोगो से सरकार तथा प्रसाशन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की।

वहीं दूसरी तरफ पार्षद गुरबख्श रावत ने आज आईटीवी फाउंडेशन से जुड1ते हुए उन लोगों के बीच सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स व अन्य सामान वितरित किए। इस दौरान रावत ने काफी संख्या में कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों के उपर फूल बरसाए। इस पार्षद रावत ने कहा कि कोरोना को हर हाल में हराएंगे। ध्यान रहे कि जब से लाॅक डाउन शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक गुरूबख्श रावत लगातार किसी न किसी रूप में पूरी तरह से सक्रीय होकर कोरोना को हराने में लगी है। रावत की ही पहल पर सेक्टर-40 को सील किया गया ताकि यहां आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सके। इस सेक्टर में हर आने जाने वाले लोगों नजर रखी जा रही है। इस दौरान जो भी व्यक्ति बिना मास्क या ग्लव्स देखा जाता है। उसे सेक्टर-40 तभी एंट्री मिलती है, जब मास्क लगाते हैं।