ITV Foundation and Aaj Samaaj Campaign-Social service will continue till curfew continues: कर्फ्यू जारी रहने तक जारी रहेगी समाज सेवा

0
375

चंडीगढ़। शहर में लॉकडाउन होने के बाद से ही आईटीवी फाउंडेशन फूड बैंक न कोरोना से और न ही भूख से मरने देंगे की मुहिम जरूरतमंद के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर है। फाउंडेशन के इसी मुहिम से लगातार 23वें दिन भी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के स्थानीय यूनिट के महासचिव और शिवानन्द चैबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चैबे तथा ट्रस्ट की सचिव सरोज चैबे जुड़कर से जरूरतमंद लोगो को खाना, साबुन, बिस्कुट के अलावा अन्य सामान वितरित किया, फिलहाल यह क्रम अनवरत जारी है। संजय कुमार चैबे ने आईटीवी फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि इसी से प्रेरित होकर शहर में काफी संख्या में समाज सेवी गरीबों को मदद करने के लिए आगे आए हैं। इस प्रकार से आईटीवी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। चैबे दंपत्ति ने शहर के लोगों से अपील की है कि सरकार और प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन और दूसरे की मदद करे। चैबे ने सहयोग करने के लिए अजय शुक्ला, सोनी गोयल, काका कनेडियन, जोबन मोटलेवाला का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ सोनी गोयल, रवि दुबे, अमिताभ द्विवेदी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर सेक्टर-26 और इसके आसपास जरूरतमंद लोगों को पार्षद दिलीप शर्मा ने खाना खिलाया और अन्य सामान बांटे। इस दौरान उनके साथ मानव सेवा फाउंडेशन के प्रधान सुनील शर्मा, उनकी टीम के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान दिलीप शर्मा ने आईटीवी फाउंडेशन की मुहिम को लेकर कहा कि फांडेशन से प्रेरणा पाकर काफी संख्या में समाज सेवियों ने जरूरतमंद लोगों की सेवा की।