पटियाला। आज समाज अखबार और आईटीवी नेटवर्क की मुहिम के तहत समाज सेवक व दाँतों की डाक्टर राजप्रीत कौर, डा. सन्नी सिंह आहलूवालीया और मोहाली हेल्पर्ज एनजीओ जुड़ा। कोरोना महामारी के अंतर्गत जहां व्यक्तियों की तरफ से अलग –अलग तरीके से अपना योगदान दे रहे हैं। इसी लड़ी के अंतर्गत डा. राजप्रीत कौर और डा. सन्नी सिंह आहलूवालीया ने एक विशेष प्रयास किया है। इसके तहत कोरोना योद्धों और आम लोगों के लिए स्माइली वाले ट्रांसपेरेंट मास्क तैयार किए गए हैं। आज एक हज़ार मास्क अलग -अलग स्थानों पर कोरोना योद्धों को मुफ्त बाँटे जा चुके हैं। डा. राजप्रीत ने बताया कि ख़ास जगह पर काम करने वाले और सेहत सेवाओं में अपना योगदान दे रहे व्यक्तियों में सारा दिन मास्क लगाने के बाद तनाव देखा जा रहा है। जबकि व्यक्तियों के साथ बात करने और महामारी के दौरान बात समझाने के दौरान’ट्रांसपेरेंट मास्क’के द्वारा एक दूसरे के हावभाव को देख कर तनावमुक्त हुआ जा सकता है। इस मास्क को लेकर महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। अब तक ऐसे एक हज़ार के करीब मास्क तैयार करके बाँटे जा चुके हैं। इस उपराले के अंतर्गत हज़ारों ही बेरोजगार व्यक्तियों और ख़ास करके महिलाओं को भी घर बैठे ही रोज़गार भी मिल सकता है। जोकि आज के इस महामारी के युग में एक बहुत ही बड़ी देन है। डा. राजप्रीत के इस प्रयास की ज़िला प्रशासन और संस्थायों ने भी काफी सराहना की है। इस मौके हरविन्दर कौर, सूर्याजीत सिंह, जसविंदर जुलकां भी उपस्थित थे।