ITV campaign – the hungry are getting food: आईटीवी मुहिम-भूखों को मिल रहा भोजन

0
228
चंडीगढ़। कोरोना वायरस से शहर को बचाने के लिए कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद फंसे लोगों को रही भारी दिक्कतों में लगातार कमी आ रही है। इस प्रयास में आईटीवी फाउंडेशन की मेहनत जबरदस्त रंग ला रही है। आज समाज और इंडिया न्यूज़ चैनल की पूरी टीम शहर भर में घूम-घूम कर फंसे और भूखे लोगों को खाना खिलवाने का काम अनवरत कर रही है। आईटीवी फाउंडेशन के प्रयासों से समाज सेवी लगातार जुड़कर भूखों को खाना खिलाने के अलावा आर्थिक मदद देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। आज रविवार को समाजसेवी आरके गर्ग और एचएल अग्रवाल ने आर्थिक सहायता दी, जबकि पंजाबी ढाबा के मालिक विशु, शिवानंद चौबे, अनवारुल हक के अलावा दर्जनों लोग जरुरतमंद लोगों को खाना खिलाने और सहायता देने के लिए बाहर निकले। इस प्रकार से शहर में आईटीवी फाउंडेशन के कामों को सराहा जा रहा है।