Aaj Samaj (आज समाज),ITI Panipat,पानीपत: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत का पूर्ण लिपिकीय वर्ग व सहायक संस्थान में उपस्थित नहीं है। इस समय संस्थान में दाखिला संबंधी कार्य व परीक्षा चल रही है। डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि निम्नलिखित वर्ग अनुदेशकों रंजना शर्मा, कृपाल सिंह, अशोक कुमार व वीरेंद्र मान ने तत्परता दिखाते हुए कार्यालय अधीक्षक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की व दाखिले और परीक्षा का कार्य अपने हाथों में ले लिया है। अब संस्थान में परीक्षा व दाखिले का कार्य कार्यालय अधीक्षक के नेतृत्व में सभी वर्ग अनुदेशकों द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है व छात्रों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh Randhawa : इलाकों में जमा पानी निकालने की की जा रही है व्यवस्था: उपायुक्त
यह भी पढ़ें : High alert on the banks of Yamuna river : बारिश का कहर, यमुना के किनारे हाई एलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook