ITI Ground Nawanshahr : आईटीआई ग्राउंड में पंजाब के लोग संपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा ने तिरंगा फहराया

0
118
नवांशहर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री
नवांशहर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री

Aaj Samaj (आज समाज), ITI Ground Nawanshahr , नवांशहर l प्रो. जगदीश:
नवांशहर की आईटीआई ग्राउंड में भारत की गणतंत्र दिवस की 17वीं वर्षगांठ के मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री लोग संपर्क का विभाग चेतन सिंह जोड़ा माजरा ने तिरंगा फहराया इस मौके पर राष्ट्रगान की ध्वनि सुनाई दी के अलावा पंजाब पुलिस महिला पुलिस स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट करके सलामी दी l इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया तथा पीटी शो दिखाकर लोगों को अचंभित किया कड़ाके की ठंड के बावजूद बच्चों का जोश भारत मां के जयकारों के बीच देखने योग्य था l

कैबिनेट मंत्री जोड़ा मात्रा ने देश के महान सपूतों का श्रद्धांजलि दी तथा पंजाब सरकार की 22 महीना की कारगुजारी लोगों के समक्ष रखी उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पंजाब के लोगों को और भी बेहतर सुविधाएं मिलने जा रही हैं उन्होंने स्कूलों के नवीनीकरण तथा स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा देने की नीति का भी चर्चा किया l नवांशहर आईटीआई ग्राउंड में तिरंगा फहराने से पूर्व खटखटा के लगे वहां पर उन्होंने बलिदानी भगत सिंह तथा उनके परिवार के चरणों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर ग्रामीण पंचायत के सदस्यों ने उनका सम्मान भी किया l

नमस्कार में राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर एनपीएस रंधावा एसपी डॉक्टर निखिल चौधरी एडीसी राजीव वर्मा एसडीम डॉक्टर अक्षिता गुप्ता, के अलावा जिले भर के विभिन्न विभागों केमुख तथा कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे इस मौके पर बच्चों में लड्डू बांटे गए तथा उन्हें रिफ्रेशमेंट दीl उधर जिले के बलाचौर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। बांगर तहसील में एसडीएम विक्रमजीत सिंह राहों में नगर कौशल प्रधान अमरजीत सिंह, नवांशहर नगर कौंसिल में एडीसी विकास नहीं तिरंगा फहराया दिलबर में गणतंत्र दिवस के मौके पर खूब रौनक रही l

यह भी पढ़ें  : Sainik School Singhpura Rohtak : सैनिक स्कूल सिंहपुरा रोहतक में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतन्त्र दिवस

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook