Itel Vision 3 Turbo : मात्र 3 हजार रुपये में मिला रहा 4G मोबाइल, फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश

0
404
Itel Vision 3 Turbo

आज समाज डिजिटल, Itel Vision 3 Turbo : अगर आप कम कीमत में कीपैड फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Itel कंपनी की ओर से बाजार में लॉन्च किया गया Itel Magic X Pro 4G,आईटेल हमेशा कम कीमत वाले फोन लॉन्च करता है।

Itel कंपनी ने साल 2022 की शुरुआत में Itel Magic X और Magic X Play 4G फीचर फोन पेश किया था। साल के आखिर में कंपनी ने फिर एक और फोन लॉन्च किया है, जो दमदार बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ आता है।

इस फोन का नाम Itel Magic X Pro 4G है. इसकी कीमत 3 हजार रुपये से कम है. आइए जानते हैं Itel Magic X Pro 4G की कीमत और फीचर्स…

Itel Magic X Pro 4G Specifications

Itel Magic X Pro 4G में 2.4-इंच की स्क्रीन मिलती है, जो शानदार ब्राइटनेस देगी। फोन हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएगा, जिससे यूजर मोबाइल डेटा को शेयर कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि फोन 8 डिवाइस से कनेक्ट हो सकेगा। फोन में 8 प्रीइंस्टॉल्ड गेम्स भी मिलते हैं।

Itel Magic X Pro 4G Features

Itel Magic X Pro 4G में VGA रियर कैमरा और डुअल सिम कार्ड मिलता है. फोन में चैट ग्रुप भी मिलेगा, जो कनेक्टेड होने में सहायता करेगा। फोन KingVoice assistance सपोर्ट के साथ आएगा।

Itel Magic X Pro 4G Battery

Itel Magic X Pro 4G में 2,500mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। यह फुल चार्ज में आराम से दिन भर चलेगा. फोन के अलावा बॉक्स में चार्जर और हैंड्स फ्री हेडसेट मिलेगा। फोन में बूम प्ले फीचर मिलेगा, जिसमें 74 मिलियन से ज्यादा गाने होंगे। फोन में 12 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट होगा।

Itel Magic X Pro 4G Price In India

Itel Magic X Pro 4G की भारत में कीमत 2,999 रुपये हैं, जो 2 साल सर्विस वारेंटी के साथ आता है। फोन को दो कलर (ब्लैक और ब्लू) में पेश किया गया है। फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook