आज समाज डिजिटल, itel P40 Features and Price : स्मार्टफोन कंपनी itel ने अपने नये स्मार्टफोन itel P40 को लॉन्च कर दिया है। itel P40 को भारत में P-सीरीज़ की नवीनतम किफायती पेशकश के रूप में लॉन्च किया गया है।
इस फोन का डिज़ाइन POCO से मिलता जुलता है जिसमें बैक पैनल पर एक बड़ा कैमरा द्वीप है जो शीर्ष भाग लेता है। हम पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेंसर देख सकते हैं। Itel P40 SC9863A चिपसेट, Android 12 Go एडिशन और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।
माना जा रहा है कि itel पोर्टफोलियो में यह लेटेस्ट एडिशन नई जनरेशन के यूजर्स के लिए बेस्ट साबित होने वाला है। यहां हम आपको itel के नए स्मार्टफोन itel P40 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
itel P40 Price
itel P40 की शुरुआती कीमत 7,699 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। आप Black, Dreamy Blue और Luxurious Gold किसी भी कलर ऑप्शन में फोन खरीद सकते हैं।
itel P40 के स्पेसिफिकेशंस
itel P40 के स्पेसिफिकेशंस पर नजर डाले तो itel P40 में 6.6 इंच की एचडी+ आईपीएस वाटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर SC9863A प्रोसेसर के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB/64GB और 4GB/64GB स्टोरेज दी गई है।
यह मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे रैम को 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का नया स्मार्टफोन 12 महीने की वारंटी के साथ आता है और इसके साथ बिना अतिरिक्त लागत के एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी मिल रहा है।
इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और QVGA कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 Go एडिशन पर काम करता है। बैटरी बैकअप के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। itel P40 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस आईडी का फीचर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत
ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
ये भी पढ़ें : Motorola Razr 2023 की फुल इमेज आई सामने, Galaxy Z Flip 4 से होगा कड़ा मुकाबला
ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत