itel Color Pro 5G , नई दिल्ली: आईटेल के स्मार्टफोन सस्ते होने के साथ ही काफी दमदार फीचर्स से भी लैस होते हैं। आईटेल के स्मार्टफोन मार्केट में आने के बाद ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं। यदि आप आईटेल के ग्राहक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब itel Color Pro 5G फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के बारे में विचार कर रहा है। तो आईये फोन के बारे में आपको विस्तार से थोड़ा बताते हैं:-
itel Color Pro 5G
सूत्रों के मुताबिक, Itel Color Pro 5G स्मार्टफोन ब्रांड का नया Color Pro 5G स्मार्टफोन IVCO के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। आईटेल विविद कलर टेक्नोलॉजी की मदद से सूरज की रोशनी पड़ने पर इस स्मार्टफोन का बैक पैनल बदल जायेगा। इससे पहले यह तकनीक वीवो और ओप्पो सहित कई दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन में देखा जा चुका है।
सूत्रों के अनुसार नया आईटेल कलर प्रो 5जी स्मार्टफोन को कम बजट के तौर पर लॉच किया जायेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैंडस्टे की शुरुआती कीमत 12 से 15 हजार रुपये के की बीच रखी जा सकती है।
itel P55 5G के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने itel P55 5G लॉन्च किया था। जिसे भारतीय यूजर्स द्वारा काफी ही ज्यादा पसंद किया गया था।
- डिस्प्ले: itel P55 5G फोन में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले शामिल किया गया है, इसमें 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है।
- प्रोसेसर: मोबाइल में परफॉरमेंस के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर चिप का इस्तेमाल किया गया है।
- स्टोरेज: फोन में 6जीबी तक वचुर्अल रैम दिया गया है, जबकि इसमें 6GB सामान्य रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
- कैमरा: स्मार्टफोन में फोटो लेने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
itel P55 5G की कीमत
आइटेल पी55 5जी के 6GB रैम + 128GB मेमोरी ऑप्शन की कीमत 10,499 रुपये है। फोन को Mint Green और Galaxy Blue जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। आप फोन को फ्लिपकार्ट और अमेजन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।