चंडीगढ। आईटीसी के अगरबत्ती ब्रांड मंगलदीप ने भगवान बाबा विश्वनाथ को समर्पित करते हुए बहुत विशेष ‘मंगलदीप टेंपल – बाबा विश्वनाथ’ अगरबत्ती पैक को लांच करने के लिए आईटीसी ई-चौपाल पहल के तहत वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और चंदौली गांव की स्थानीय महिलाओं से हाथ मिलाया है।
‘मंगलदीप टेंपल – बाबा विश्वनाथ’ अनूठी अगरबत्तियों का पैक है, जिसमें बाबा विश्वनाथ को चढ़ाए जाने वाले फूलों का प्रयोग किया जाता है। इसमें भगवान विश्वनाथ का पसंदीदा चढ़ावा माने जाने वाले धतूरा और कमल की सुगंध का प्रयोग किया गया है।
आईटीसी के माचिस एवं अगरबत्ती कारोबार के डिवीजनल चीफ एक्जीक्यूटिव श्री रवि रायवरम ने कहा, इस अनूठी अगरबत्ती के जरिये मंगलदीप भक्तों को दिव्यता एवं घर में ही मंदिर का अनुभव देगी।भक्तों को इसकी दिव्य सुगंध के अनुभव के लिए अस्सी घाट पर भी ‘मंगलदीप टेंपल – बाबा विश्वनाथ अगरबत्ती’ को जलाने की अनुमति होगी। बाबा विश्वनाथ मंदिर स्टोर से भी भक्त इस अगरबत्ती को खरीद सकेंगे।