Itching in the head : अगर आपके भी सिर में हो रही है खुजली तो अपनाइए ये उपाय

0
300
Itching in the head

Itching in the head: बालों से जुड़ी समस्याएं हर मौसम में हो सकती है। इनमें से कुछ हेयर प्रॉब्लम्स ऐसी हैं जो बरसात के मौसम में बहुत अधिक बढ़ जाती हैं। ऐसी ही एक समस्या है सिर में खुजली होना जो मॉनसून के सीजन में बहुत अधिक बढ़ जाती है। बार-बार शैम्पू करने या महंगे हेयर ऑयल  इस्तेमाल करने के बावजूद लोगों को इस समस्या से आराम नहीं मिल पाता। आमतौर पर स्कैल्प या सिर में होनेवाली इस खुजली का कारण  है बारिश के पानी में भीगने से होने वाले इंफेक्शन या डैंड्रफ। वहीं, केमिकल वाले हेयर केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी कई बार सिर में खुजली की समस्या बढ़ सकती है।

सिर में होने वाली खुजली की समस्या से आराम पाने के घरेलू उपाय

स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन  हो जाने के बाद भी तेज खुजली, इरिटेशन और सिर में फोड़े होने की समस्या हो सकती है। सिर में खुजली की समस्या से आराम पाने के लिए आप कपूर  का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नुस्खा सिर में खुजली के अलावा इंफेक्शन  डैंड्रफ और जुएं पड़ने की समस्या में भी काफी मददगार साबित हो सकता है। आइए जानें इसके इस्तेमाल का तरीका।

कपूर का इस्तेमाल

एक कटोरी नारियल के तेल  में 6-8 कपूर की गोलियां डाल दें।

आप कपूर को कूटकर उसका पाउडर बना सकते हैं और उसे नारियल के तेल में मिक्स कर सकते हैं।

कपूर और नारियल के तेल के इस मिश्रण को किसी बोतल में भरकर रख दें।

हर बार शैम्पू करने से पहले आप इस तेल से अपने सिर की मसाज करें। रातभर के लिए इसे बालों में लगा रहने दें और अगले दिन शैम्पू करके सिर धो लें।