Himachal News (आज समाज), रिकांगपिओ। जनजातीय जिला किन्नौर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान की शुरूआत हुई। अभियान की शुुरुआत का गवाह बनते हुए रामलीला मैदान से पंजाब नेशनल रिकांगपिओ तक आयोजित रैली में 17वीं वाहिनी आईटीबीपी के जवान, प्रथम वाहिनी गृह रक्षा दल, राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ के एनसीसी व एनएसएस के छात्र, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ के विद्यार्थी, ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ के विद्यार्थी तथा स्थानीय स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया व स्थानीय लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया।

दो अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान

इस अवसर पर सहायक आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण देश में 2 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसका विषय स्वभाव स्वछता-संस्कार स्वच्छता रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि जिला किन्नौर को स्वच्छ व सुंदर रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला के कल्पा, निचार एवं पूह विकास खण्डों सहित पंचायत स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा साडा के सफाई कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Himachal News : प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे सीएम : बिंदल

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : फिर बिगड़ा मौसम, अब 24 तक बारिश का दौर