Italian Prime Minister resigns: इटली के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

0
270

रोम। इटली के प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने इस्तीफा दे दिया है उन्होंने मंगलवार को इस्तीफे की घोषण कर दी थी। उनके खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पेश किया गया था। इसके पहले उन्होंने अपने डिप्टी और गठबंधन साझेदार मत्तेओ साल्विनी पर निजी और पार्टी हितों के लिए एक नया राजनीतिक संकट पैदा करने पर तीखा हमला बोला।
कोंटे ने साल्विनी पर सरकार को गिराने का आरोप लगाते हुए उनके कदम को गैरजिम्मेदाराना बताया और कहा कि वह अपने निजी और र्टी हित को महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं घोषणा करता हूं कि मैं अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपूंगा।’